solan-himachalpradesh-natural calamity-tatkalsamachar-Communications
Dr. Shandil lays foundation stone of Rs 1.19 crore science laboratory at Ravampa Gowda

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल आज सोलन ज़िला के कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम पंचायत हिन्नर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गौड़ा में 1.19 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली विज्ञान प्रयोगशाला की आधारशिला रखी।
डाॅ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार इस वर्ष शिक्षा क्षेत्र पर 8828 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हंै। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए राजीव गांधी राजकीय आदर्श डे बोर्डिंग विद्यालय की परिकल्पना की गई है। इन विद्यालयों में छात्रों को एक ही स्थान पर गुणवत्तायुक्त शिक्षा एवं बेहतर खेल सुविधाएं प्राप्त होंगी।


उन्होंने कहा कि सोलन विधानसभा क्षेत्र के गलानग, नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नंगल, दून विधानसभा क्षेत्र के कल्याणपुर, अर्की विधानसभा क्षेत्र के जलाणा तथा कसौली विधानसभा क्षेत्र के सनावर में राजीव गांधी राजकीय आदर्श डे बोर्डिंग विद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं।
डाॅ. शांडिल ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का समावेश किया जा रहा है। विद्यालय स्तर पर सूचना एवं संचार तकनीक का उपयोग बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में प्रदेश के 762 विद्यालयों में इस तकनीक के उपयोग के तहत आवश्यक हाडवेयर एवं साॅफ्टवेयर उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के कारण व्यापक स्तर पर नुकसान हुआ है। https://www.tatkalsamachar.com/himachal-unity-solan/ इसकी भरपाई एवं प्रभावितों का दुःख-दर्द बांटने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।
डाॅ. शांडिल ने इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गौड़ा परिसर में स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।  


इस अवसर पर जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव रमेश ठाकुर, खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, नगर निगर सोलन के मनोनीत पार्षद रजत थापा, शहरी कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष अंकुश सूद, रोगी कल्याण समिति के सदस्य विनीश धीर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पलक राम कश्यप एवं जितेन्द्र ठाकुर, अजय कंवर, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, ग्राम पंचायत हिन्नर के प्रधान अनिल शर्मा, उप प्रधान नरदेव कश्यप, ग्राम पंचायत रहेड़ के उप प्रधान विकास ठाकुर, बीडीसी सदस्य मनीष ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गौड़ा https://youtu.be/2qFw0_9XTfU की प्रधानाचार्य संतोष कुमारी, ग्राम पंचायत हिन्नर के पूर्व उप प्रधान हरबंस चैहान, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, खण्ड विकास अधिकारी कण्डाघाट नरेश शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here