Himachal-Pradesh-shimla-Tatkal-samachar-Youth-Parliament-Competition
The Chief Minister honored Aastha Sharma, the winner of the Youth Parliament Competition.

राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता में विजेता रही आस्था शर्मा ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की।


मुख्यमंत्री ने आस्था शर्मा को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि राज्य की बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा के दम पर हिमाचल का नाम रौशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आस्था शर्मा की इस उपलब्धि से समस्त समाज और विशेष तौर पर युवा प्रेरित होंगे।


उन्होंने इस अवसर पर आस्था शर्मा को सम्मानित भी किया।


राजकीय महाविद्यालय संजौली की छात्रा आस्था शर्मा शिमला जिला के कोटगढ़ क्षेत्र के लोश्टा गांव से संबंध रखती हैं।


इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल तथा विधायक नीरज नय्यर भी उपस्थित थे। https://www.tatkalsamachar.com/shimla-mountaineer/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here