Shimla-Tatkl-Samachar-Stock-Variance
Excise department finds stock variation of Rs 96.84 lakh in katha unit

राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने आज यहां बताया कि अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी, दक्षिण क्षेत्र (शिमला) के निरीक्षण में सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी पांवटा साहिब-1 और अन्य अधिकारियों की टीम ने सिरमौर जिला में एक कत्था इकाई का निरीक्षण किया।


उन्होंने बताया कि इकाई के विस्तृत निरीक्षण और भौतिक सत्यापन के दौरान 96.84 लाख रुपये की स्टॉक भिन्नता का पता चला है। करदाता ने भिन्नता को स्वीकार किया और 20,04,590 रुपये की राशि स्वेच्छा से जमा करवा दी है। इस मामले में आगे की कार्यवाही एचपी जीएसटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत की जाएगी।

https://www.tatkalsamachar.com/weekly-horoscope-weekly-horoscope/
उन्होंने बताया कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग कर चोरी के मामलों का पता लगाने के लिए कड़ी निगरानी रख रहा है। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कड़े दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here