Shimla-Sajauli-Janartha-tunnel-Tatkal Samachar
Speed ​​up the work of Dhali tunnel by MLA Janartha, solve all the problems, solve all the problems imposed by the local residents.

आज शिमला शहरी के विधायक हरीश जनारथा ढली टनल जहां पर नई सुरंग का निर्माण चला हुआ है उसकी इंस्पेक्शन पर पहुंचे, आज जो यह इंस्पेक्शन हुई है इसमें ढली टनल का जो कार्य चला हुआ था उसकी कार्य प्रगति बहुत धीमी हो गई थी और जब विधायक के जानकारी में यह बात आई तो विधायक ने इस पर जानकारी लेना उचित समझा और विधायक ने बताया कि की वह चाहते हैं कि इस ढली टनल का कार्य टूरिस्ट सीजन से पहले पूर्ण हो जाए।

विधायक ने बताया कि सीमेंट की शॉर्टेज के कारण सीमेंट फैक्ट्री में स्ट्राइक के चलते जो शॉर्टेज आई थी उसके कारण भी टनल के कार्य प्रगति में कुछ देरी हुई है, और इस टनल के कार्य में कुछ स्थानीय निवासियों द्वारा भी समस्याएं उठाई गई थी जिसमें कुछ स्टे आर्डर भी थे।

जैसे कि समिट्री रोड में बहुत समस्या हुई थी तो वहां के स्थानीय निवासियों ने भी इस पर कुछ आपत्तियां जताई थी इसलिए विधायक ने कहा इन सभी समस्याओं को जल्द ही सुलझा दिया जाएगा आज की इस इंस्पेक्शन में विधायक के साथ सभी उच्च अधिकारी और ठेकेदार और सभी सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहे जिनके सामने विधायक ने स्थानीय निवासियों से बातचीत कर उनकी सभी समस्याओं और मुद्दों को सुलझा दिया है और सब का समाधान निकाल कर कार्य को प्रगति की ओर बढ़ाया है।

https://www.tatkalsamachar.com/kangra-help-module/ और स्थानीय निवासियों ने जिसमें समिट्री के लोग भी मौजूद रहे उन्होंने अपने पर्सनल मुद्दे भी बताएं जिसका समाधान भी माननीय एक्शन मोड विधायक जनारथा ने तुरंत कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here