Himachal-Pradesh-Shimla-Tatkal-Samachar-Annual-Prize-Distribution
Annual prize distribution in Government Secondary School Sanjauli

शिमला में राजकीय माध्यमिक विद्यालय संजौली के वार्षिक पारितोषिक वितरण में शिमला शहर के माननीय विधायक श्री हरीश जनारथा जी उपस्थित हुए और स्कूल के प्रधानाचार्य और सभी अध्यापकों और छात्राओं के साथ मिलकर छात्रों का मनोबल बढ़ाया और संजौली राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपनी कुछ समस्याएं व मांगे माननीय विधायक जी के सामने रखी। https://www.tatkalsamachar.com/shimla-congress-4/

माननीय विधायक जी ने उन्हें पूरा करने का वादा भी किया, माननीय विधायक जी ने विद्यालय के इस कार्यक्रम में कहा की यह छात्र जो बच्चे है हमारे देश की धरोहर है यह हमारे देश और प्रदेश का भविष्य है इनके लिए हम भविष्य में शिक्षा के ओर भी अच्छे-अच्छे साधन उपलब्ध करवाएंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here