Mandi-ShivratriFair-Ritika-Deputy-Commissioner-TatkalSamachar
E-publication will be done in memory of Shivratri fair- Ritika

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला मंडी-2023 में स्मारिका के प्रकाशन के लिए उपमंडल अधिकारी मंडी एवं स्मारिका उप समिति की अध्यक्ष रितिका की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय मंडी में स्मारिका प्रकाशन उप समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बार स्मारिका में मंडी की सांस्कृतिक विरासत और धरोहरों, खान-पान, पहनावे और लोकनृत्यों को स्मारिका में दिखाया जाएगा। https://www.tatkalsamachar.com/rahul-gandhi-politics/
एसडीएम ने बताया कि स्मारिका की थीम मंडी का शिवरात्रि मेला का प्राचीन स्वरूप और यहां की लोक परम्पराएं रहेंगी। उन्होंने बताया कि स्मारिका में मंडी के शिवरात्रि मेले को पहले और अब के स्वरूप में मनाए जाने की झलक को स्मारिका में दिखाने का प्रयास किया जाएगा। जिसके लिए उन्होंने मंडी के लेखकों से 30 जनवरी तक लेख जिला भाषा कार्यालय में भेजने का आग्रह किया गया है।
    उन्होंने बताया कि इस बार स्मारिका को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए इसकी सॉफ्ट कॉपी तैयार कर इसका ई-प्रकाशन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मंडी शिवरात्रि से जुडे़ इतिहास को युवा वर्ग तक पहुंचाने के लिए स्मारिका का मुख्य पृष्ठ का डिजाइन मंडी कॉलेज और आईटीआई के विद्यार्थियों द्वारा प्रतियोगिता करवाकर तैयार करवाया जाएगा।
      बैठक में समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने स्मारिका को बनाने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
      बैठक में फ्लाईंग आफिसर बल्लभ कॉलेज मंडी डॉ चमन, जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया, वरिष्ठ साहित्यकार मुरारी शर्मा, अधिवक्ता आकाश शर्मा और धर्म चंद वर्मा, खेम चंद शास्त्री, संजय शर्मा, मनीश कपूर, मनोज पठानिया, अखिलेश महाजन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here