HimachalPradesh-Mandi-Second rehearsal-Election
Second rehearsal completed for the counting of votes for the 2022 assembly elections

8 दिसम्बर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव मतगणना को लेकर 33 – मण्डी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से तैनात मतगणना कर्मियों की दूसरी चुनावी रिहर्सल आज वल्लभ राजकीय महाविघालय मण्डी में समपन्न हुई। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मण्डी रितिका ने बताया कि मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 

इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी  ने कहा कि मतगणना के समय सभी को हर तरह से सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने रिहर्सल में मतगणना को लेकर तैनात कर्मियों को ईवीएम मतगणना से जुड़ी विस्तरित जानकारी मुहैया करवाई गई। इसके अलावा डाक मतपत्रों की गणना बारे भी आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाई गई तथा उनकी  स्कैनिंग प्रक्रिया बारे भी जानकारी दी गई।उन्होने बताया कि इस बार ईवीएम मतगणना को लेकर कुल 14 टेबल लगाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त डाक मतपत्रों एवं सर्विस मतों की गणना के लिए कुल 6 टेबल लगाए गए हैं। https://www.tatkalsamachar.com/hamirpur-election-commission-of-supervision/इस रिहर्सल में 33-मण्डी निर्वाचन क्षेत्र से तैनात मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर, इटीपीबीएस व पीबीएस स्टाफ सहित कुल 150 मतगणना कर्मियों ने भाग लिया। रिटर्निग अधिकारी व एसडीएम मण्डी ने बताया कि मतगणना को लेकर तैनात कर्मियों की अंतिम चुनावी रिहर्सल 7 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। मतगणना 8 दिसम्बर को प्रात: आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगी। प्रातः 8 बजे डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी तथा प्रातः 8:30 बजे से ईवीएम से मतों की गिनती शुरू होगी।

ईवीएम से मतों की गिनती व डाक मतपत्रों की गिनती सामान्तर चलेगी।

इस अवसर पर बीडीओ सदर प्रिंयका वर्मा, तहसीलदार सदर शांता कुमार, तहसीलदार कोटली सतिंदरजीत, नायब तहसीलदार सदर विजय शर्मा, निर्वाचन कानूनगो नवीन ठाकुर, नीलम सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here