Kullu-Congress-Bjp-Election-Tatkal Samachar
Free training will be organized by Punjab National Bank Rural Self Employment Training Institute, Kullu

पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू द्वारा मधुमखी पालन (Bee Keeping) का निशुल्क प्रशिक्षण दिनांक 21/11/2022 से 30/11/2022 तक पतलीकूहल में आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। यह प्रशिक्षण 10 दिनों तक दिया जाएगा। मधुमखी पालन प्रशिक्षण के माध्यम से कुल्लू जिला के वे बेरोजगार नौजवान युवक युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच है https://www.tatkalsamachar.com/kangra-every-voter-do-vote-this-more/ आवेदन कर सकते हैं ओर इस क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते है। अतः दिनांक 19-11-2022 तक AISECT Educational Institute पतलीकूहल में आकर आवेदन जमा करवाए। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए व्यक्ति में पढ़ने लिखने की क्षमता भी होनी चाहिए। अपने साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड,पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ओर बैंक खाता की एक फोटोकॉपी साथ लाएं। इसके अतिरिक्त 3 पासपोर्ट साइज़ के फोटो भी साथ लाएं। जो व्यक्ति SC, ST, BPL, OBC, MINORITY, Member of SHG ओर मनरेगा में 35 दिनों का रोजगार पूरा कर चुके हैं कृपया संबधित दस्तावेज़ साथ लेकर आए। कार्यक्रम में रात्रि ठहराव की कोई व्यवस्था नहीं है।अधिक जानकारी के लिए 7018228840 ओर 7018336898 पर संपर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here