HimachalPradesh-Kangra-DC-SSP-Tatkal Samachar
DC-SSP inspected the strong room, gave necessary guidelines

 जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने आज (सोमवार) ज्वालामुखी, देहरा, और जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. खुशाल शर्मा भी इस दौरान उनके साथ थे । डीसी-एसएसपी ने वहां तैनात जवानों को ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के 15 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 13 स्थानों (उपमंडल मुख्यालय) पर 15 स्ट्रॉंग रूम बनाए गए हैं। सुलह और पालमपुर के लिए स्ट्रॉंग रूम पालमपुर में तथा देहरा और जसवां परागपुर के स्ट्रॉंग रूम ढलियारा में हैं। https://www.tatkalsamachar.com/himachal-pratibha-sukhu/ इसके अतिरिक्त अन्य विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रॉंग रूम संबंधित उपमंडल मुख्यालय पर हैं। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार ईवीएम की सुरक्षा के लिए अभेद्य सुरक्षा घेरा बनाया गया है। प्रत्येक स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता प्रबंध हैं।
उल्लेखनीय है कि कांगड़ा जिले में विधानसभा निर्वाचन को लेकर 12 नवंबर को संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया के बाद ईवीएम मशीनों को संबंधित उपमंडल मुख्यालयों पर स्ट्रॉंग रूम में रखा गया है। केंद्रीय अर्ध सैनिक बल और पुलिस के जवानों की कड़ी पहरेदारी के साथ साथ सीसीटीवी कैमरों से भी 24 घंटे स्ट्रॉंग रूम की निगरानी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here