Judicial Complex Hamirpur-himachalparadesh-tatkalsamacher-hamipur-Independence Day
Independence Day celebrated in all three judicial complexes of Hamirpur

हमीरपुर 15 अगस्त। जिला के तीनों न्यायिक परिसरों हमीरपुर, नादौन और बड़सर में भी 77वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया।
     जिला न्यायिक परिसर हमीरपुर में आयोजित समारोह में जिला एवं सत्र न्यायधीश विकास भारद्वाज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश गौरव महाजन, https://www.tatkalsamachar.com/state-disaster-shimla/ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सिद्धार्थ सरपाल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल भमनोत्रा, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव अनीष कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता जेसी शर्मा, अमित शर्मा, अर्जुन भारद्वाज, सुनील चौहान, अधीक्षक रमेश चंद, अन्य न्यायिक कर्मचारी तथा अधिवक्ता भी उपस्थित थे।
  उधर, नादौन में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी https://youtu.be/-ACESYNURRI गीतिका कपिला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जबकि,  बड़सर में न्यायिक दंडाधिकारी-1 मनु परिंजा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अधिवक्ता एसएस बन्याल, केके शर्मा, अन्य अधिवक्ता तथा न्यायिक कर्मचारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here