Hamirpur-Press-Day-Tatkalsamachar
Role of media in nation building is important: ADC

 राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बुधवार को यहां प्रेस रूम में एक संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी में भारतीय प्रेस परिषद की ओर से दिए गए इस वर्ष के विषय ‘राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका’ पर व्यापक चर्चा की गई। संगोष्ठी की अध्यक्षता एडीसी जितेंद्र सांजटा ने की।
 इस अवसर पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकारों को बधाई देते हुए एडीसी ने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में मीडिया की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा गया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में भी मीडिया ने बहुत बड़ा योगदान दिया था। भारत के कई स्वतंत्रता सेनानी किसी न किसी रूप में मीडिया से जुड़े थे और उन्होंने आजादी की लड़ाई को मीडिया के माध्यम से ही एक जन आंदोलन का रूप दिया था। एडीसी ने कहा कि आजादी के बाद भी भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मीडिया लगातार अपना योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि बदलते दौर में जहां मीडिया का व्यापक विस्तार हुआ है, वहीं इसके समक्ष कई नई चुनौतियां भी खड़ी हुई हैं। https://www.tatkalsamachar.com/kinnaur-under-tribal-pride-day/ न्यू मीडिया यानि सोशल मीडिया में सूचना के अथाह प्रवाह के कारण मीडिया की विश्वसनीयता पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि तथ्यों पर आधारित एवं सभी पक्षों की पुष्टि के साथ ही समाचारों के प्रकाशन एवं प्रसारण से ही मीडिया के विश्वसनीयता कायम रखी जा सकती है।
  इस अवसर पर एसडीएम मनीष कुमार सोनी ने कहा कि हमारे आम जनजीवन में भी मीडिया बहुत बड़ी भूमिका अदा करता है। हम सुबह उठते ही सबसे पहले किसी भी तरह की नई जानकारी के लिए न्यूज चैनलों, समाचार पत्रों या सोशल मीडिया को ही खंगालते हैं। एसडीएम ने कहा कि कई बार आम जनता से जुड़े मुद्दे मीडिया के कारण ही शासन-प्रशासन के ध्यान में आते हैं और उनका त्वरित समाधान हो जाता है।
  संगोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पत्रकार विक्रम ढटवालिया, कपिल बस्सी, रणवीर ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, संजय शर्मा, वासुदेव नंदन, जसवीर कुमार, अश्वनी वालिया और अन्य पत्रकारों ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर सहायक आयुक्त पवन कुमार शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी जसपाल सिंह, जिला लोक संपर्क अधिकारी अनिल गुलेरिया, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा जिला मुख्यालय में कार्यरत प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here