State government-cm@thunag -problems-tatkalsamachar
All the initiatives of the government are dedicated to the welfare of the people: Chief Minister

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि हर प्रदेशवासी की खुशहाली राज्य सरकार का ध्येय है। सरकार की सभी पहलें और प्रयास जनता की सुख-समृद्धि के लिए समर्पित हैं। यह बात उन्होंने आज सराज विधानसभा क्षेत्र के तांदी में जन-समस्याएं सुनते हुए कही। 

Chief Minister Jai Ram Thakur ने कहा कि प्रदेश सरकार हर व्यक्ति की समस्या का समुचित समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है। इस उद्देश्य से शुरू किया जन मंच आज लोगों की समस्याओं के समाधान का सशक्त साधन बन गया है। हजारों परिवारों को इसका सीधा लाभ मिला है।

उन्होंने कहा कि घर द्वार पर जन समस्याओं के समाधान http://solutions to public problems के लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 Helpline 1100 शुरू की है। इस सेवा के माध्यम से एक फोन कॉल पर का समाधान सुनिश्चित हो रहा है। 

इस अवसर पर उपायुक्त अरिंदम चौधरी और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here