Shimla-Tatkal-Samachar-Chandra-Grahan
Lunar eclipse auspicious for zodiac signs, gain in job and business

Chandra Grahan नवंबर को चंद्र ग्रहण दिखने की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश के इटानगर शहर से होगी. ज्योतिषिविदों के अनुसार, चंद्र ग्रहण मेष राशि में लगने वाला है

आज इन राशियों पर पड़ेगा असर

आखिरी ग्रहण से 4 राशियों मिथुन, कर्क, वृश्चिक और कुंभ के लिए लाभकारी साबित होगा. https://www.tatkalsamachar.com/hp-election-congress-allegations/ वहीं 4 राशियों मेष, वृष, कन्या और मकर के लिए हानि के योग लेकर आ रहा है. इसके आलावा बाकी चार राशियों को ग्रहण के चलते मध्यम फल मिलेगा.

इन राशियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा चंद्रग्रहण

खबरों के अनुसार, 8 नवंबर 2022 को पड़ने जा रहे साल के आखिरी ग्रहण से 4 राशियों मिथुन, कर्क, वृश्चिक और कुंभ के लिए लाभकारी साबित होगा. वहीं 4 राशियों मेष, वृष, कन्या और मकर के लिए हानि के योग लेकर आ रहा है. इसके आलावा बाकी चार राशियों को ग्रहण के चलते मध्यम फल मिलेगा.

चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें

  • सूतक काल शुरू होने से पहले तुलसी का पत्ता तोड़कर रख लें, सूतक काल में तुलसी का पत्ता तोड़ना अशुभ माना जात है
  • खाने-पीने की सामाग्री में तुलसी का पत्ता डालकर रख दें, इससे ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता
  • ग्रहण काल में एकांत जगह में बैठकर भगवान शिव के गायत्री मंत्रों का जप करें
  • ग्रहण के दौरान दान आदि करना शुभ माना जाता है, संभव हो तो गरीब व जरूरतमंद को अनाज, फल, कंबल आदि दान करें
  • ग्रहण खत्म होने के बाद, गंगाजल डालकर स्नान करें
  • मंदिर के कपाट खोल दें, सभी देवी-देवताओं को गंगाजल से स्नान करवाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here