मेष (Aries):  चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

इस सप्ताह आर्थिक रूप से आप काफी संतुष्ट रहेंगे। साथ ही साथ आप खर्चों पर नियंत्रण रख सकने में भी कामयाब होंगे और किसी नए इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग भी कर सकते हैं। आप फैमिली के साथ मेंटली और इमोशनली दोनों तरह से जुड़े रहेंगे। किसी नए प्रोजेक्ट को लॉन्च करने के बारे में भी सोच सकते हैं।मनी इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं, लेकिन उसको थोड़ा सा प्लानिंग करके करें। धन सम्बंधी मामलों के लिए यह समय बहुत अच्छा है। शॉर्ट डिस्टेंस ट्रैवल और नए लोगों से मुलाकात हो सकती है। हनुमान जी की पूजा करें। ऐसा करना आपके लिए शुभ रहेगा। अपने आपको किसी भी स्थिति में बैलेंस रखें

वृष (Taurus): ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो

 इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति कंट्रोल में रहेगी। आप आसानी से चीजों को बैलेंस कर लेंगे और धन सम्बन्धी मामलों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। आप किसी के साथ काम करने के बारे में भी विचार जरूर करेंगे, लेकिन यहां हमारी सलाह है कि कोई भी काम करने से पहले अपने से बड़ों से अच्छे से विचार विमर्श कर लें। थोड़ा सा अपनी सेहत का ध्यान रखें और अपने खान पान पर ध्यान दें। इस हफ्ते कोई नया निवेश न करें। किसी भी पेपर पर हस्ताक्षर करने से पहले उसको दो बार जरूर पढ़ें। हो सके तो उसको लेकर किसी जानकार व्यक्ति से परामर्श जरूर लें। गणेश जी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

मिथुन (Gemini):  का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह

इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। शॉर्ट डिस्टेंस ट्रैवल के भी योग हैं। पर इस दौरान अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें। आप अपने काम को बहुत अच्छे से मैनेज कर लेंगे और उसको आगे बढ़ाने के बारे में भी सोचेंगे। इस सप्ताह आप फैमिली के साथ भी अच्छा समय व्यतीत करेंगे। सुनी सुनाई बातों पर विश्वास न करें, पहले उन बातों का तथ्य जानने की पूरी कोशिश करें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय पूरी तरह से अनुकूल रहेगा। आप किसी नए इन्वेस्टमेंट प्लान को भी आजमा सकते हैं। पुराने दोस्तों से मिलने की भी सम्भावना है। मातारानी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

कर्क (Cancer):ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

 इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति तो अच्छी रहेगी, पर आप इमोशनल खर्चों के बारे में भी सोचेंगे और इस तरह से व्यर्थ में भी आपका धन खर्च हो सकता है। ऐसा न हो, इसके लिए बेहतर है कि इन खर्चों पर थोड़ा कंट्रोल रखें। हो सके तो अपनी छोटी-छोटी उपलब्धियों से भी खुश रहने की कोशिश करें। कोई भी इमोशनल डिसीजन न लें। अब क्योंकि धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा रहेगा, इसलिए नए इन्वेस्ट्मेंट्स में भी हाथ आजमा सकते हैं। काम से संबंधित यात्रा के भी योग हैं। इस दौरान सेहत का पूरा-पूरा ख्याल रखें। हनुमान जी की आराधना करें। ऐसा करना आपके लिए शुभ रहेगा।

सिंह (Leo):मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

 इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर रह सकती है। इसके लिए आपको आय व्यय पर नियंत्रण रखना होगा। वर्कप्लेस पर किसी नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिल सकती है। यह प्रोजेक्ट थोड़ा मुश्किल हो सकता है और काम में भी थोड़ा सा स्ट्रगल ज्यादा हो सकता है, पर बेहतर होगा कि अपने आपको बैलेंस रखने की पूरी कोशिश करें। साथ ही साथ पॉजिटिविटी को कायम रखें। अपनी उपलब्धियों का दूसरों के सामने बखान न करें। इससे आपके आगे के कामों में भी अड़चन आ सकती है। शिव जी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

कन्या (Virgo): ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो

 इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर रह सकती है। साथ ही साथ आप भविष्य को लेकर भी डरे रहेंगे। ऐसे में अपने आपको बहुत बैलेंस करने की जरूरत है। इस क्रम में सबसे पहले जो आपको मिला है, ईश्वर से उसका शुक्रिया अदा करें। इससे आपकी नकारात्मक एनर्जी यहीं के यहीं रुक जाएगी। हो सके तो अपने डेली रूटीन में थोड़ा समय योग के लिए भी निकालें। इससे आपको बहुत हद तक राहत मिलेगी। फैमिली के साथ थोड़ा टाइम स्पेंड करें। ऐसा करने से आपका मन भी हल्का होगा। अपनी मानसिक स्थिति को मजबूत करने के लिए गणेश जी की आराधना करें।

तुला (Libra): रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

 इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति काफी बैलेंस रहेगी। आप बहुत सी उलझनों में फंसे रहेंगे। पर इसके लिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपको बस कुछ रूल्स फॉलो करने होंगे। इस हफ्ते आप फैमिली के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड कर सकते हैं, इस समय को पॉजिटिव होकर बिताएं। खुद पर विश्वास बनाए रखने के लिए सूर्य भगवान की आराधना करें। कामकाज में थोड़े उतार चढ़ाव जरूरी हैं, लेकिन सप्ताह के अंत में आप सबकुछ बैलेंस कर लेंगे। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अनुकूल रहेगा। आप किसी छोटे इन्वेस्टमेंट के बारे में भी सोच सकते हैं।

वृश्चिक (Scorpio): तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू

 इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत रहेगी। आपको काम के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। अंतत: आपके जीवन में अच्छा समय आया है, जिसकी वजह से कुछ शुभ कार्य भी होंगे। अपने किसी नए आइडिया को एक्सप्लोर करने की भी प्लानिंग कर सकते हैं। ज्यादा इमोशनल वर्क न करें। थोड़ा नेचर के साथ जुड़ें। आपके लिए फायदेमंद रहेगा। अपने आपको काम के प्रति फोकस और बैलेंस रखने की जरूरत है, इससे आपके उन्नति के मार्ग खुलेंगे। धन सम्बन्धी मामलों के लिए सप्ताह के अंतिम दिन चैलेंजिंग हो सकते हैं, इसलिए उस दौरान खुद को बैलेंस रखें। माता रानी की आराधना करें।

धनु (Sagittarius):ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

 इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आप पहले से चीजों को मैनेज कर लेंगे। आप अपने काम की नई शुरुआत पर भी विचार कर रहे हैं, पर ध्यान दें कि इसके लिए आपको बहुत मेहनत करने की जरूरत है। फैमिली में कोई अच्छी न्यूज भी आ सकती है और काम में कुछ बदलाव भी आ सकते हैं, लेकिन उसको नेगेटिव होकर न हल करें। खुद पर विश्वास बनाए रखें। हो सकता है कि आप डॉक्टर के पास रूटीन चेकअप के लिए भी जाएं। किसी छोटे-मोटे इन्वेस्टमेंट को भी इस हफ्ते आजमा सकते हैं, पर उससे पहले बड़ों से सलाह जरूर लें। मेडिटेशन करें। शिव जी की आराधना करें।

मकर (Capricorn): भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी

 इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति बैलेंस रहेगी। आपको अपने खर्चों में कुछ कटौती करनी होगी। इसको लेकर आप नकारात्मक भी फील कर सकते हैं, पर अभी समय नेगेटिव होने का बिल्कुल नहीं है। पॉजिटिव होकर किसी भी काम को करें। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, थोड़ा सूझबूझ से काम लें। ईश्वर से आपको जितना मिला है उसका शुक्राना करें और लक्ष्मी जी की पूजा करें, आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा। सप्ताह के अंत तक चीजें पॉजिटिव होनी शुरू हो जाएंगी। तब तक आपको अपनी नेगेटिविटी पर बैलेंस रखना होगा। मेडिटेशन से आप अच्छा फील करेंगे। इसकी हेल्प ले सकते हैं।

कुंभ (Aquarius):गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

 इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी सी चैलेंजिंग रहेगी, लेकिन आप अपने खर्चों पर नियंत्रण कर लेंगे। साथ ही साथ कुछ सेविंग्स भी करेंगे। काम के नए अवसर भी आपको प्राप्त होंगे। आप किसी नए इन्वेस्टमेंट के बारे में भी सोचेंगे। शॉर्ट ट्रैवल का भी योग है। यह सप्ताह आपको काफी पॉजिटिव एनर्जी देगा, जिससे आप आगे बढऩे के बारे में भी प्लानिंग कर सकते हैं। अपनी सेहत का ध्यान रखें, किसी भी चीज का ओवरडोज आपको नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में किसी भी चीज की अति से बचें। इस सप्ताह विष्णु जी की आराधना करें। ऐसा करना आपके लिए शुभ रहेगा।

मीन (Pisces): दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची

इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति कंट्रोल में रहेगी। आपको काम के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। किसी नए इन्वेस्टमेंट के बारे में भी प्लानिंग कर सकते हैं। आप काम का लोड ज्यादा ले रहे हैं। ऐसा न करें, पॉजिटिव होकर काम को करने की कोशिश करें। किसी भी पेपर पर बिना पढ़े हस्ताक्षर न करें। इन चीजों को लेकर यह सप्ताह थोड़ा अच्छा नहीं है। गणेश जी की आराधना करें, आपके लिए काफी शुभ रहेगा। अपने स्ट्रेस लेवल को कंट्रोल में रखें, क्योंकि इससे आपकी सेहत बिगड़ सकती है। इसके लिए मेडिटेशन या योग का सहारा भी ले सकते हैं। पुराने दोस्तों से मुलाकात भी स्ट्रेस को कम कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here