Registration-of-new-voters-done-in-Nadaun-College-tatkal-samachar
Nadaun :- Registration of new voters done in Nadaun College

स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में भारत निर्वाचन आयोग के जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ यानि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता के तहत मतदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 17 पात्र विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण किया गया।


 इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय नादौन के प्रधानाचार्य, निर्वाचन कानूनगो और स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। उधर, एसडीएम नादौन विजय धीमान ने आम लोगों से भी आग्रह किया कि वे एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूचियों में अवश्य दर्ज करवाएं।

इसके लिए वे अपने बूथ लेवल अधिकारियों से संपर्क करें। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से भी आनलाईन नाम दर्ज करवाए जा सकते हैं।


  एसडीएम ने बताया कि आम लोग अपने परिवार के सभी सदस्यों के नामों की पुष्टि फोटोयुक्त मतदाता सूची में बूथ लेवल अधिकारी के पास या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में कर सकते हैं।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे छूटे हुए पात्र व्यक्तियों के नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज करवाकर फोटोयुक्त मतदाता सूची को परिपूर्ण बनाने में सहयोग दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here