
माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर *06 नंवबर 2022* के कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगेः- माननीय मुख्यमंत्री प्रातः पीटर हॉफ शिमला में दृष्टि पत्र 2022 का विमोचन कार्यक्रम में भाग लेंगे। तदोपरान्त जिला कुल्लु के आनी विधानसभा क्षेत्र में सभा स्थल रामलीला मैदान निरमंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात् दोपहर बाद जिला मण्डी के नेर चौक बाजार में महा जनसपंर्क अभियान में भाग लेंगे।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर *06 नंवबर 2022* के कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगे – माननीय मंत्री शिमला में पीटरहॉॅफ में भाजपा के दृष्टिपत्र विमोचन कार्यक्रम में भाग लेंगे। उसके पश्चात् विधानसभा सुजानपुर के भलेट में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।https://www.tatkalsamachar.com/kullu-vidhansabha-cricket/ तत्पश्चात् गांव करोट में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उसके बाद चबूतरा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। तदोपरान्त कुटेड़ा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे और सांय देई दा नोैण में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात सराहकर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे और अंत में कोट गांव में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
माननीय राज्य सभा सांसद डॉ सिंकदर कुमार के *06 नंवबर 2022* के कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगेः-
माननीय राज्य सभा सांसद डॉ सिकंदर कुमार होटल पीटर हॉफ में भारतीय जनता पार्टी के दृष्टि पत्र 2022 के विमोचन कार्यक्रम में भाग लेंगे। उसके पश्चात् जिला हमीरपुर के नादौन में महा जनसमंपर्क अभियान में भाग लेंगे।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड़ पुष्कर सिंह धामी का *06 नंवबर 2022* का प्रस्तावित कार्यक्रम इस प्रकार रहेगाः- माननीय मुख्यमंत्री कुल्लु में महा जनसमंपर्क अभियान कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।