Hamirpur-water conservation-Ropa
Message of rain water conservation given in Ropa through wall painting

हमीरपुर 18 मार्च। नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य से जिला में चलाए जा रहे ‘कैच द रेन’ अभियान के तहत आम लोगों को जल संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है।


  इसी कड़ी में ग्राम पंचायत रोपा में लोगों को नारा लेखन के माध्यम से वर्षा जल संग्रहण के महत्व के प्रति जागरुक किया जा रहा है।

रोपा पंचायत में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, लोक मित्र केंद्र, राजकीय माध्यमिक विद्यालय और पंचायत घर की दीवारों पर चित्रकला एवं नारा लेखन के माध्यम से लोगों तक जागरुकता संदेश पहुंचाया गया।

स्थानीय सहारा युवा मंडल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से यह कार्य हमीरपुर विकास खंड के स्वयंसेवी शशि पाल के निरीक्षण में किया गया। इस अवसर पर युवाओं ने जल संरक्षण और वर्षा जल संग्रहण के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया। https://www.tatkalsamachar.com/kinnaur-banking-facilities/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here