भारत जी20 की अध्यक्षता के चलते IIT मंडी में जी20- एस20 (साईंस 20) मीट शुरू हो गई है। आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस मीट का शुभारंभ आईआईटी मंडी के बीओजी यानी बोर्ड ऑफ गर्वनर के चेयरमैन प्रो. प्रेम व्रत ने किया। प्रो. प्रेम व्रत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस मीट का उद्देश्य विभिन्न प्रमुख नीति निर्माताओं, हितधारकों और विशेषज्ञों को एक साथ लाना है ताकि इंक्लूसिव और सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर आधारित विभिन्न विषयों पर काम किया जा सके। यह कार्यक्रम नवीन विचारों और सर्वाेत्तम प्रथाओं को साझा करने के साथ महत्वपूर्ण चुनौतियों को संबोधित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। आईआईटी मंडी जलवायु-नियंत्रित कृषि, एआई और रोबोटिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर-फिजिकल सिस्टम्स, मैन्युफैक्चरिंग और ऑटोमेशन जैसे क्षेत्रों में कुशल जनशक्ति के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसके माध्यम से मेक-इन-इंडिया पहल जैसे राष्ट्रीय मिशन को बढ़ावा देने और भारत को दुनिया की कौशल राजधानी बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने में बेहतरीन साबित होगा।
IIT मंडी के डायरेक्टर प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 से 30 जून तक आयोजित की जा रही इस मीट में हिमाचल प्रदेश और देश के दर्जनों वक्ता भाग लेंगे जिनमें मुख्य रूप से हिमाचल के राज्यपाल, सीएम, डिप्टी सीएम और पद्म श्री हेमा मालिनी का नाम शामिल है। उन्होंने बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के साथ इसका आगाज हुआ है जबकि 23 जून को समग्र स्वास्थ्य, 25 जून को स्किल इंडिया, 27 जून को रक्षा के लिए प्रौद्योगिकी, 29 जून को समाज के लिए प्रौद्योगिकी, और 30 जून को अक्षय ऊर्जा जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।
मंडी : IIT मंडी में शुरू हुई G20- S20 मीट, बीओजी ने किया शुभारंभ30 जून तक जारी रहेगी यह मीट
Mandi : 100 मीटर दौड़ में मनीष ने मारी बाजी
मंडी, 29 नवंबर। राज्य स्तरीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन 100 मीटर दौड़ में पुरूष वैटरन में धर्मशाला सर्कल से मनीष प्रथम, डायरेक्शन ऑफिस शिमला से नरेश द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से रविन्द्र तृतीय स्थान पर रहे हैं। उंची कूद प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग ओपन में चम्बा से रोहित कुमार प्रथम, रामपुर से बॅावी मैहता द्वितीय तथा धर्मशाला से मनीष तृतीय स्थान पर रहे हैं। भाला फेंक प्रतियोगिता में महिला ओपन में मंडी सर्कल से प्रिया ठाकुर प्रथम, एचपीएसएफडीसी(कॉरपोरेशन) से मनीषा द्वितीय और हमीरपुर से बबीता ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेंक पुरूष ओपन में कुल्लू सर्कल से तेज सिंह प्रथम, सोलन सर्कल से केबल द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से नरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। पुरूष वैटरन में वाईल्ड लाईफ बिंग से मिलाप भंडारी प्रथम, मंडी सर्कल से कमल सिंह द्वितीय तथा चम्बा सर्कल से राजीव मल्होत्रा तृतीय स्थान पर रहे।
400 मीटर दौड़ में पुरूष वैटरन में हमीरपुर सर्कल से सुरेश कुमार प्रथम, चम्बा सर्कल से सुरेश द्वितीय तथा चम्बा सर्कल से राजीव तृतीय स्थान पर रहे। पुरूष सिनियर वैटरन में कुल्लू सर्कल से भूपेन्द्रपाल प्रथम, सोलन सर्कल से बाबूराम द्वितीय तथा एचपीएसएफडीसी(लिमिटेड) से प्रकाश तृतीय स्थान पर रहे। महिला ओपन में नाहन सर्कल से मनीषा ठाकुर प्रथम, मंडी सर्कल से धर्मा देवी द्वितीय तथा एचपीएसएफडीसी(लिमिटेड) से महिमा ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे।
400ग100 मीटर रिले में पुरूष ओपन में हमीरपुर सर्कल से अंकुर शर्मा, नरेश, नरेश, राहुल प्रथम स्थान, चम्बा सर्कल से विनोद, विनय, धीरज, हरीश द्वितीय स्थान तथा धर्मशाला सर्कल से प्रदीप, रजत, सौरव, अर्पित तृतीय स्थान पर रहे। महिला ओपन में बिलासपुर सर्कल से अनु ठाकुर, खुशबू, पुनम, रजनी प्रथम स्थान, हमीरपुर सर्कल से अंकिता, आरती, पूजा, सोमा द्वितीय स्थान तथा शिमला सर्कल से ज्योति, मनीषा, अर्चना तथा हिन्द प्रिया तृतीय स्थान पर रहे हैं।
ट्रिपल कूद पुरुष ओपन में चम्बा से धीरज कुमार प्रथम, नाहन से जतीन देव द्वितीय, हमीरपुर से अंकुर शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। शैटपुट पुरूष वैटरन में रामपुर से कुन्दन नेगी प्रथम, वाईल्ड लाईफ बिंग से देवी राम द्वितीय तथा मंडी से भूपेश राणा तृतीय स्थान पर रहे। शॅाटपुट महिला ओपन में शिमला से संतोषी प्रथम, सोलन से विशाखा मैहता द्वितीय तथा एचपीएसएफडीसी से मनीषा तृतीय स्थान पर रहे। शॉटपुट पुरूष ओपन में सोलन सर्कल से सन्नी कुमार प्रथम, मंडी सर्कल से कश्मीर द्वितीय तथा कुल्लू सर्कल से अक्षय राणा तृतीय स्थान पर रहे। उंची कूद महिला ओपन में धर्मशाला सर्कल से तलवी प्रथम, बिलासपुर सर्कल से खुशबू द्वितीय तथा सोलन सर्कल से दिशा तृतीय स्थान पर रहे है।
Kinnaur :- राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने उपायुक्त कार्यालय के सभागार में भाषण प्रतियोगिता का किया आयोजन
राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला किन्नौर द्वारा आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में भारतीय अर्थव्यवस्था, राजनीति व समाज पर जी.एस.टी के प्रभाव विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे स्थानीय महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों व विद्यार्थियों को भारतीय अर्थव्यस्था, राजनीति व समाज पर जी.एस.टी के प्रभाव बारे जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि 01 जुलाई, 2017 को वस्तु एवं सेवा कर लागू होने के उपरांत पूरे देश में वस्तु व सेवाओं की आपूर्ति पर एक समान कर लागू हुआ जिससे वस्तुओं और सेवाओं की कीमत में कमी, देश भर में समान कीमत, सरलीकृत कर प्रणाली, विदेशी निवेश, आयात और निर्यात, उद्योग में वृद्धि, पारदर्शिता, आसान उधारी व बाजार में आसान प्रवेश आदि जैसे लाभ उपभोक्ताओं, व्यापारियों व सरकार को प्राप्त हुए जो भारतीय अर्थव्यवस्था के सुदृीढ़ीकरण में मील का पत्थर साबित हुआ।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त किन्नौर राजींद्र कुमार गौतम ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से जहां लोगों को जीएसटी के प्रति जागरूक करना है, वहीं जिला की युवा पीढ़ी को एक राष्ट्र, एक कर से अवगत करवाना है।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग, किन्नौर व स्पीति क्षेत्र सुरेंद्र ठाकुर ने मुख्य अथिति को टोपी व खतक भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने सभी गणमान्य व्यक्तियों व प्रतिभागियों का आयोजित प्रतियोगिता में स्वागत किया।
आयोजित भाषण प्रतियोगिता में ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ की सुप्रिया नेगी ने प्रथम, मोहित शर्मा ने द्वितीय तथा साक्षी नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5 हजार रुपए की राशि, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 3 हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 2 हजार रुपए की राशि और स्मृति चिन्ह इनाम में दिए गए।
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय रिकांग पीओ के प्राचार्य डॉ. विद्या बंधु, अतिरिक्त वरिष्ठ अभियंता एच.पी.पी.सी.एल किन्नौर मयंक कांगा, प्राध्यापक कृष्ण कुमार व समाज सेवी शमशेर सिंह सहित अन्य विशिष्टगण उपस्थित रहे।
Una News : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की बाढ़ बहाली कार्यों की समीक्षा बैठक
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जिला ऊना में हुई भारी वर्षा, बाढ़ व भूस्खलन के कारण हुए नुक्सान का जायजा लेने के लिए गगरेट विधानसभा क्षेत्र के तहत मरवाड़ी गांव के आपदा ग्रस्त क्षेत्र जोह-सधानी का निरीक्षण किया और लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि जोह-सधानी कौज़-वे(पक्की सड़क) क्षतिग्रस्त होने से लगभग 11 गांवों के लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि नाबार्ड के अंतर्गत जोह संधानी पुल का निर्माण किया जाएगा लेकिन जब तक पुल का निर्माण नहीं होता तब तक बैली ब्रिज का निर्माण किया जाएगा ताकि स्थानीय लोगों को शीघ्र सुविधा मिल सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नाबार्ड के तहत पुल निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने डीआरडीए हॉल में जिला में भारी बारिश के कारण हुए नुक्सान को लेकर पुनः विकास कार्यों को बहाल करने की स्थिति को लेकर समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाढ़ व भूस्खलन से प्रभावित पीड़ितों को राहत प्रदान करने और उनके पुनर्वास के लिए प्रदेश सरकार तीव्रता से काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में मुख्यमंत्री प्रदेश के लोगों के साथ खडे़ हैं। मुख्यमंत्री प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्वयं जाकर राहत व पुनर्वास कार्यों का जायजा ले रहे हैं तथा प्रभावितों का दुख-दर्द भी सुन रहे हैं और प्रथामिकता के आधार पर राहत कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऊना जिला में आपदा के दौरान हुए नुक्सान को पुनः बहाल करने के लिए प्रशासन तथा सभी विभागों ने आपसी तालमेल से तीव्रता के साथ कार्य करके प्रभावितों को राहत पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार राजनीति से ऊपर उठकर लोगों को स्वयं के संसाधनों के माध्यम से राहत जुटाने का कार्य कर रही हैं।
कुलदीप सिंह पठानिया ने आपदा के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सड़क, बिजली व पानी की सुविधा को तुरंत बहाल करने के लिए उठाए गए विशेष कदमों तथा पीड़ितों के लिए चलाए गए राहत एवं पुनर्वास कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन आपस में क्षेत्र से संबंधित विषयों पर चर्चा करें तथा समस्याओं का शीघ्र निदान करने का प्रयास करें ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दुविधा का सामना न करना पडे़।
जिला को 226.04 करोड़ रूपये का हुआ नुक्सान
उन्होंने बताया कि जिला ऊना को आपदा के कारण 226.04 करोड़ रूपये का नुक्सान उठाना पड़ा है जिसमें राजस्व विभाग को 3.86 करोड़, लोक निर्माण विभाग ऊना को 67.25 करोड़, एनएचए को 2.23 करोड़, जल शक्ति विभाग ऊना को 86.99 करोड़, स्वां नदी बाढ़ प्रबंधन सर्कल ऊना को 9.45 करोड़, बिजली https://www.tatkalsamachar.com/solan-news-3/ विभाग को 24.23 करोड़, स्वास्थ्य विभाग को 13.23 करोड़, शिक्षा विभाग को 1.38 करोड़, कृषि विभाग को 5.25 करोड़, बागवानी विभाग को 4.90 लाख, ग्रामीण विकास को 10.54 करोड़, स्थानीय शहरी निकायों को 1.55 करोड़ रूपये का नुक्सान पहुंचा है।
इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि आपदा के दौरान पीड़ितों को तुरंत सहायता मुहैया करवाई गई है। राहत पुनर्वास कार्यों के लिए जो भी धनराशि उपलब्ध करवाई गई थी https://youtu.be/ucB-ps0ZvRM?si=8VjIdXMK-3FdoPHj उसको संबंधित उपमंडलाधिकारियों(ना) के माध्यम से वितरित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत 38.30 करोड़ रूपये 4,138 कार्यों के लिए स्वीकृत किए थे जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जा रहा है।
इस मौके पर गगरेट विधायक चैतन्य शर्मा, चिंतपूर्णी विधायक सुदर्शन बबलू, कुटलैहड़ विधायक देवेंद्र भुट्टो, जिला कांग्रेस प्रधान रणजीत राणा, मंडलाध्यक्ष विनोद बिट्टू, एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर, एएसपी संजीव भाटिया के अतिरिक्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Solan News : डाॅ. शांडिल ने नालागढ़ उपमण्डल में जाना आपदा प्रभावितों का दुःख
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार भारी वर्षा एवं भूस्खलन #landslide के कारण आपदा ग्रस्त प्रभावितों के उचित पुनर्वास एवं सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्प होकर कार्य कर रही है।
डाॅ. शांडिल ने आज सोलन ज़िला के नालागढ़ उपमण्डल की ग्राम पंचायत पंजेहरा के घनीरी, ग्राम पंचायत कोइडी तथा ग्राम पंचायत रामशहर के मंजेहड़ में भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान का जायज़ा लिया और प्रभावितों को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार उनकी यथा सम्भव सहायता करेगी।
डाॅ. शांडिल ने कहा कि वह भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान का स्वयं जायज़ा ले रहे हैं और यह सुनिश्चित बना रहे है कि प्रभावितों को उचित राहत एवं पुनर्वास के साथ-साथ सहारा मिले। उन्होंने सोलन ज़िला के विभिन्न क्षेत्रों में पहंुचकर नुकसान की वास्तविकता जानी है और ज़िला प्रशासन को निर्देश दिए है कि प्रदेश सरकार के निर्णय अनुरूप कहीं भी राहत एवं पुनर्वास में कमी न रहे।
स्वास्थ्य मंत्री ने नालागढ़ उपमण्डल की ग्राम पंचायत बाहा के गांव घनीरी में राहत शिविर में रह रहे वर्षा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने प्रभावितों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का जायज़ा लिया तथा 25 परिवारों को राशन किटें वितरित की।
उन्होंने तदोपरांत ग्राम पंचायत कोइडी के गांव कुमारहट्टी में रामशहर-मितियां मार्ग पर भूस्खलन का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को मार्ग की शीघ्र समुचित मुरम्मत करने के लिए उचित निर्देश दिए। https://www.tatkalsamachar.com/mandi-news/ उन्होंने ग्राम पंचायत कोइडी के गुरूकुण्ड गांव के गुरुद्वारे में रह रहे खलेड गांव के 20 प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना।
उन्होंने प्रभावितों को आश्वास्त किया कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है तथा प्रत्येक प्रभावित का उचित पुनर्वास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। डाॅ. शांडिल ने ग्राम पंचायत रामशहर के गांव मंजेहड़ का निरीक्षण कर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही सभी प्रभावितों को प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाई गई राशि प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बनाएगी कि प्रभावितों का पुनर्वास सुरक्षित स्थान पर हो। उन्होंने कहा कि पुनर्वास के लिए चिन्हित भूमि का भू-वैज्ञानिकों के माध्यम से सर्वेक्षण करवाया जाएगा ताकि भविष्य में किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत रामशहर के सामुदायिक केन्द्र में जन समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
डाॅ. शांडिल ने इसके उपरांत क्षतिग्रसत सुनानी गांव का जायज़ा लिया https://youtu.be/-8vyHkYaDtE?si=sf7SMo1a9P8VNAGa और शीघ्र पुनर्वास एवं राहत के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नालागढ़ के विधायक के.एल. ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव हरदीप बाबा, ग्राम पंचायत बाहा की प्रधान रिशमा देवी, ग्राम पंचायत रामशहर की प्रधान कृष्णा शर्मा, ग्राम पंचायत कोइडी की प्रधान गंगो देवी, ग्राम पंचायत कोइडी की उप प्रधान कृष्णा देवी, ग्राम पंचायत बाहा के उप प्रधान हीरा लाल, ग्राम पंचायत कोइडी के वार्ड पंच कृष्ण कुमार, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल, वन मण्डालाधिकारी नालागढ़ एच.के. गुप्ता, तहसीलदार निशा आज़ाद, खण्ड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डाॅ. मुक्ता रस्तोगी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित थे।
Mandi News : पीड़ितों को समय पर राहत और स्थाई पुनर्वास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता – हर्षवर्धन चौहान

बोले…भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में कराया जा रहा जियोलॉजिकल सर्वे, रिपोर्ट के आधार पर बनेगी आगे की कार्य योजना
उद्योग, संसदीय मामले व आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल इस समय भयंकर आपदा के दौर से गुजर रहा है। यह पिछले 50 वर्षों में आई सबसे भयंकर तबाही है। इस संकट में सुक्खू सरकार पूरी मजबूती से लोगों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है। बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों को समय पर राहत पहुंचाना और उनका स्थाई पुनर्वास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
हर्षवर्धन चौहान शनिवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के दौरे पर रहे। उन्होंने वहां बारिश और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर नुकसान का जायजा लिया तथा राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। मंत्री ने भारी बरसात से क्षतिग्रस्त हुए मकानों का मौके पर निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना । उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों के स्थाई पुनर्वास के लिए राज्य सरकार विशेष कार्य योजना तैयार कर रही है। इस मौके धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ठाकुर उनके साथ रहे।
भविष्य के लिए वैज्ञानिक आधार पर बनेगी कार्य योजना
डाटा संकलन और निरंतर निगरानी पर रहेगा ध्यान
उद्योग मंत्री ने कहा कि इस बार बरसात में प्रदेश में भूस्खलन की अत्यधिक घटनाओं को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों का जियोलॉजिकल सर्वे करवाया जा रहा है। इसके लिए टीमें पूरी गहनता से सर्वेक्षण कर रही हैं। सर्वेक्षण रिपोर्ट आने के बाद भविष्य में ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए वैज्ञानिक आधार पर कार्य योजना तैयार की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश भूकंप, भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने जैसी विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के लिए अति संवेदनशील है। आपदा संबंधित जोखिम को कम करने के लिए ऐसी घटनाओं से प्राप्त डाटा का संकलन और इसकी निरंतर निगरानी पर भी ध्यान दिया जाएगा।
पहाड़ियां दरकने के कारणों की होगी पड़ताल
उद्योग मंत्री ने बताया कि बरसात के दौरान धर्मपुर क्षेत्र में पहाड़ियाँ दरकने के बहुत मामले सामने आए हैं, जिससे कई मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके कारणों का गहनता से पता लगाया जाएगा। धर्मपुर क्षेत्र में एनएचएआई व पूर्व में ओएनजीसी द्वारा की गई ब्लास्टिंग व माइनिंग के साथ साथ सड़कों पर पानी के निकास की उचित व्यवस्था न होना भी भूस्खलन का एक कारण हो सकता है। सरकार इसकी पूरी गहनता से जांच करेगी।
सीएम स्वयं देख रहे राहत व पुनर्वास कार्य
उद्योग मंत्री ने कहा कि संकट के इस समय में प्रदेश सरकार पूरी मजबूती से लोगों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर जाकर राहत व पुनर्वास कार्यों का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पीड़ितों की व्यापक मदद के लिए राहत मैनुअल में बढ़ोतरी की है।
श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार पीड़ितों को फौरी राहत उपलब्ध कराने के अलावा मकान बनाने के लिए भी हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। जो लोग भूस्खलन के कारण भूमिहीन हो गए हैं, उनको मकान बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया जाएगा।
इन इलाकों में लिया जायजा
उद्योग मंत्री ने धर्मपुर के बारल, डिडणू, खड़ेला रियूर, रनेहड़ा, मलौण, लंगेहड़, बह्रमफाल्ड, गलू चनौता, भडियार व ब्रांग का दौरा किया। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों, पेयजल योजनाओं, बिजली परियोजनाओं को हुए नुकसान का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को इनकी मुरम्मत को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने ग्राम पंचायत सरसकाण, लंगेहड़, बरोटी,बनाल, ब्रांग व टौर जाजर में भूस्खलन से सड़क को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला लंगेहड़ में बने राहत शिविर का भी दौरा किया तथा उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने राहत शिविर में राशन आपूर्ति की मात्रा और गुणात्मकता बढ़ाने तथा राशन में विविधता लाने के लिए एसडीएम को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला लंगेहड़ में बने राहत शिविर में शौचालय व भवन में दो कमरे बनाने व पटवार भवन लंगेहड़ की मुरम्मत का आश्वासन दिया।
उद्योग मंत्री ने ग्रांम पंचायत बनाल के गांव खड़ेला रियूर के ज्ञान चंद, ग्रांम पंचायत टौर जाजर के गांव बह्रमफाल्ड की निशा देवी व ग्रांम पंचायत ब्रांग की कला देवी के घर को बाढ़ व भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लिया तथा पीडि़तों से दुख दर्द सांझा किया। उन्होंने क्षतिग्रस्त मकान का निरीक्षण किया तथा राजस्व अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों पर सभी विभाग दिनरात राहत कार्यों में डटे हुए हैं और सभी इलाकों में पेयजल, सड़क एवं बिजली आपूर्ति को बहाल किया गया है।
सुविधा बहाली को दिन रात काम कर रही सरकार
मंत्री ने कहा कि राज्य में मूलभूत सुविधाओं का ढांचा दोबारा पटरी पर लाने के लिए सरकार दिन-रात कार्य कर रही है। सड़क, बिजली तथा पानी की सुविधा बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है। अधिकारी तथा कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बगैर सुविधाओं की बहाली के लिए दिन रात काम में जुटे हुए हैं।
मंत्री ने थपथपाई विधायक की पीठ, सराहे कार्य
हर्षवर्धन चौहान ने धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ठाकुर की पीठ थपथपाते हुए आपदा के दौरान प्रभावितों के लिए किए उनके कार्यों की सराहना की। https://www.tatkalsamachar.com/una-news-4/ उन्होंने कहा कि लगातार जारी भारी बारिश से अनेक जगह विकट परिस्थितियां पैदा हुई हैं। ऐसे में विधायक चन्द्रशेखर ठाकुर खुद लगातार स्थिति की निगरानी रख रहे हैं। उपमंडल धर्मपुर विधायक चंद्रशेखर के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन और राहत बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक इस संकट के समय में प्रत्येक आपदा प्रभावित घर में जाकर स्थिति पर नजर रखे हैं और सभी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। साथ ही सड़कों की मरम्मत, पेयजल व बिजली आपूर्ति समय रहते बहाल करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सभी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के साथ साथ सबकी सुरक्षा तय बनाने के लिए प्रबंध किए गए हैं।
विधायक ने दी लोगों को हुए नुकसान की जानकारी
वहीं इस दौरान विधायक चंद्रशेखर ठाकुर ने मंत्री हर्षवर्धन चौहान को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में आपदा से नुकसान और प्रभावित क्षेत्रों की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। https://youtu.be/JXjqMDI5Sak?si=QyU6jVkT-L9ZtF4f उन्होंने बताया कि हर प्रभावित परिवार को फौरी राहत मुहैया करवा दी गई है तथा शेष राशि भी जल्द मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उपमंडल में राहत कार्य अभी भी जारी है और वे सबकी हर संभव मदद के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर, एसडीएम धर्मपुर राजेन्द्र गौतम, बीडीओ धर्मपुर विवेक गुलेरिया, कांग्रेस पार्टी के अन्य पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी उनके साथ रहे।
Una News : ऊना स्थापना दिवस पर उप मुख्यमंत्री ने जिलावासियों को दी बधाई
हरोली विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करके विकास की नई गाथा लिखी जाएगी। यह बात उप मुख्यमंत्री ने ऊना जिला के स्थाापना दिवस के अवसर पर हरोली विस में आयोजित हरोली मिलन कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हर माह की पहली व दो तारीख को हरोली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें विस क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र विकास के लिए सभी गांवों में पैदल यात्रा करके लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री जिला ऊना की स्थापना दिवस पर ऊना वासियों को बधाई दी तथा प्रण लिया है कि विकास के क्षेत्र में जिला को निरंतर प्रगति की ओर ले जाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला ऊना माता श्री चिंतपूर्णी के नाम से काफी विख्यात है। माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में देश के दूर-दराज़ क्षेत्रों से आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने का कार्य किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को माता श्री चिंतपुर्णी के दर्शन करने में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को माता श्री चिंतपूर्णी के दर्शन आसानी से हो सके इसके लिए सुगम दर्शनी प्रणाली शुरू की गई है जिसे लोगों को काफी सुविधा हो रही है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में आगामी पांच सालों में होने वाले विभिन्न विकासात्मक कार्यों का खाका तैयार कर लिया गया है। हरोली कॉलेज के भवन का कार्य शुरू हो चुका है। आईपीएच का आधुनिक सुविधा से लैस विश्राम गृह का निर्माण किया जाएगा जिसका कार्य आरंभ कर दिया गया है। खड्ड गांव में इंडोर स्टेडियम निर्मित करने की स्वीकृति मिल चुकी है। बल्क ड्रग पार्क के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध करवानें के लिए बीत क्षेत्र में 32 करोड़ रूपये की लागत से 12 टयूबवैलों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है जबकि पाइप लाईन बिछाने के कार्य को लेकर भी टैंडर हो चुका है। उन्होंने बताया कि गोंदपुर और बाथू के सबस्टेशन को अपग्रेड करने के लिए 15 करोड़ रूपये की राशि जारी कर दी गई है ताकि स्तरोन्यन का कार्य शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि बीत क्षेत्र में लगभग 5 करोड़ रूपये की लागत से पुरानी पाईपों को बदलने का कार्य प्रगति पर है।
मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि हरोली विस क्षेत्र के विकास को पंख दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सलोह व कर्मपुर में चौक का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरोली-रामपुर पुल पर आगंतुकों की सुविधा के लिए दो रेनशेल्टर निर्मित किए गए है जबकि सेल्फी प्वाइंट का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पुल को हाईटैक करने की दृष्टि से यहां सीसीटीवी कैमरें स्थापित करने हेतू ऊना पुलिस को 35 लाख रूपये की राशि जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि टाहलीवाल और पोलियां में दुर्घटना की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में 75-75 लाख रूपये खर्च करके नो एक्सिडेंट प्वांइट बनाए जा रहे हैं। https://www.tatkalsamachar.com/shimla-news-9/ उन्होंने बताया कि पंजुआना से पोलियां के लिए सड़क का निर्माण किया जाएगा जिस पर 15 करोड़ रूपये खर्च होंगे। इस सड़क के बनने से बल्क ड्रग पार्क को लाभ होगा। इसके अतिरिक्त पंजुआना और बालीवाल के मध्य बल्क ड्रग पार्क का प्रशासनिक ब्लॉक बनाया जाएगा जिसमें पानी की योजना के लिए 10 करोड़ रूपये तथा 11 करोड़ रूपये हरोली विस क्षेत्र के पानी को रिचार्ज़ करने के लिए खर्च किए जाएंगे बाथू स्थित राजीव गांधी सामान्य सुविधा केंद्र का डेढ़ करोड़ रूपये खर्च करके सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पंडोगा स्कूल को 50 लाख रूपये विकासात्मक कार्य के लिए जारी किए गए हैं। एक करोड़ रूपये की लागत से गोंदपुर बुल्लां में निरीक्षण हट, 10-10 लाख रूपये की लागत से गोंदपुर बुल्लां व कांगड़ के तालाबों का सौंदर्यीकरण तथा कांगड़, कुठार व गोंदपुर जयचंद इत्यादि क्षेत्रों में रेन शेल्टरों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजावर में सहकारिता संस्थान का निर्माण किया भी जाएगा। डिप्टी सीएम ने बताया कि सिंचाई एवं पेयजल की लगभग 15 योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शीघ्र ही लोगों को समर्पित किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के कारण काफी नुक्सान का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का केवल राहत पुनर्वास एवं विकास मुख्य एजेंडा है https://youtu.be/a5wjeXwx-Tk?si=_Zg81twJO2o_zAJD और इस एजेंडे पर ही सरकार प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है ताकि लोगों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा सके।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं भी सुनी तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को तुरंत हल करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जलग्रां निवासी ठेकेदार कुलबिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में उपमुख्यमंत्री को 51 हजार रूपए का चैक भेंट किया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रणजीत सिंह राणा, जिला महामंत्री प्रमोद कुमार, अध्यक्ष हरोली ब्लाक कांग्रेस कमेटी विनोद बिट्टू, प्रधान ग्राम पंचायत बाथ सुरेखा राणा, प्रधान ग्राम पंचायत धर्मपुर सुभद्रा, प्रधान ग्राम पंचायत कांगड नीलम, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग जीएस राणा, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग पुनीत शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Shimla News : मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को तीन दिन के भीतर नुकसान का आकलन करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार देर सायं सभी उपायुक्तों के साथ एक वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की और उन्हें अपने जिलों में भारी बारिश से हुए नुकसान का तीन दिन के भीतर आकलन करने के निर्देश दिए। उन्होंने आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए अधिकारियों को राहत व पुनर्वास कार्यों मेें तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों से क्षति की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उपायुक्त जिलों में क्षति का मूल्यांकन कर सम्बंधित क्षेत्रों को आपदा प्रभावित क्षेत्र का दर्जा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को राहत राशि के उचित वितरण के लिए एसडीएम और उपायुक्तों सहित राजस्व अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण हुई तबाही के दृष्टिगत राज्य सरकार ने एक विशेष राहत पैकेज की घोषणा की है। इसमें प्रभावितों की सहायता के लिए दस गुणा तक बढ़ा मुआवजा प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में पक्के मकान को आंशिक क्षति पर 12,500 रुपये और कच्चे घर को आंशिक क्षति होने पर 10,000 रुपये की राहत राशि दी जाती थी। लेकिन प्राकृतिक त्रासदी के कारण हुए नुकसान को देखते हुए सरकार ने इसे बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है। उन्होंने कहा कि पहले दुकानों और ढाबों को हुए नुकसान के मुआवजे के रूप में सामान के बदले केवल 10 हजार रुपये की आंशिक आर्थिक सहायता मिलती थी जिसे अब राज्य सरकार ने दस गुना बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है। इसके अलावा, नए प्रावधानों के अनुसार दुधारू और भारवाहक मवेशियों की मृत्यु पर प्रति पशु 55,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी और भेड़, बकरी और सुअर की मृत्यु की स्थिति में वित्तीय सहायता को 4000 रुपये से बढ़ाकर 6000 रुपये कर दिया गया है।
प्रदेश में धंसते क्षेत्रों के संबंध में चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की प्राकृतिक आपदा के कारण उत्पन्न स्थितियों का गहन अध्ययन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिन प्रभावितों की सम्पत्ति पूर्ण रूप से नष्ट हो गई है, उन्हें पर्याप्त सहायता सुनिश्चित की जा रही है। https://www.tatkalsamachar.com/sirmaur-news-3/ उन्होंने कहा कि ईमारती लकड़ी और ईंधन की लकड़ी की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश से बाहर इनके निर्यात पर प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस आदेश की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने आपदा के दौरान उपायुक्तों द्वारा किए गए त्वरित प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रतिबद्धता के फलस्वरूप 48 घंटों के भीतर विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति बहाल की गई। उन्होंने कहा कि अब विभाग सड़कों की मरम्मत पर विशेष ध्यान दे ताकि https://youtu.be/JXjqMDI5Sak?si=j_KwmifA1-EsMSTt किसान अपनी उपज समयबद्ध बाजार तक पहुंचा सकें। उन्होंने कहा कि सड़कों को बहाल करने के लिए मशीनें किराये पर लेने में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
बैठक में प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा, प्रधान सचिव लोक निर्माण भरत खेड़ा, प्रधान सचिव वित्त मनीष गर्ग, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक डीसी राणा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
Sirmaur News : स्वच्छ भारत मिशन के तहत सिरमौर में 684 निजी और 41 सामुदायिक शौचालय बनाये जायंेगे-सीमा कन्याल

जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल ने जिला की सभी पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी घरों को स्वच्छ रखने के दृष्टिगत शौचालयों के निर्माण का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का आग्रह ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों से किया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन तभी कामयाब होगा जब हम हर जरूरतमंद और गरीब व्यक्ति के घर तक शौचालयों का निर्माण करने में सफल हो पायेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग स्वचच्छ भारत मिशन के तहत बेहतरीन कार्य कर रहा है।
जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल आज शुक्रवार को नाहन में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण समिति की जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थी।
सीमा कन्याल ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान सिरमौर जिला में सोलिड वैस्ट मैनेजमेंट के तहत नाहन, पच्छाद, पांवटा, राजगढ़, संगड़ाह, शिलाई और त्रिलोरधार विकास खंडों में 730 कंपोजिट पिट बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिनके निर्माण पर 72.87 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इससे जिला की 197 पंचायतों के 3.25 लाख की जनसंख्या को लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत जिला के विकास खंडों में 2348 कम्यूनिटी सॉकपिट बनाने का लक्ष्य है जिस पर 4.48 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी प्रकार 6 विकास खंडों में 13 ट्राईसाईकिल/रिक्शा आदि के क्रय पर 16.25 लाख रुपये व्यय होंगे। कुल मिलकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत सोलिड वेस्ट और लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट पर जिला में 6.71 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च करने का प्रावधान है।
सीमा कन्याल ने बताया कि वर्ष 2023-24 में सिरमौर जिला के 7 विकास खंडों में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजेमेंट के लिए 16 लाख रुपये प्रति यूनिट की लागत से 7 प्लास्टिक वैस्ट मैनेजमेंट यूनिटों का निर्माण करने का लक्ष्य है जिस पर 1.12 करोड़ रुपये व्यय होंगे।
जिला परिषद अध्यक्ष ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में जिला में 684 निजी शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है जिस पर 82.08 लाख रुपये व्यय होंगे। उन्होंने बताया https://www.tatkalsamachar.com/hamirpur-news-2/ कि निजी शौचालय निर्माण पर 12 हजार रुपये प्रति यूनिट की धनराशि स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदान करने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत नाहन खंड में 150, पच्छाद में 55, पांवटा साहिब में 185, राजगढ़ में 80, संगड़ाह में 124, श्यिालाई में 50 तथा त्रिलोरधार खं डमें 40 निजी शौचाल निर्माण का लक्ष्य रखाा गया है।
उन्होंने बताया कि सामुदायिक शौचालय (कम्यूनिटी मैनेजमेंट सेनिटरी कॉम्पलेक्स) निर्माण योजना के तहत वर्ष 2023-24 में जिला के 7 विकास खंडो में 41 सामुदायिक शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य रखागया है जिन पर 1.23 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। इसी प्रकार गोबर्धन (बायो गैस प्लांट)योजना के तहत जिला में 50 लाख रुपये व्यय किये जायंेगे।
परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अभिषेक मित्तल ने बैठक का संचालन करते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्धारित वित्तीय और भौतिक लक्ष्यों की जानकारी प्रदान की। https://youtu.be/a5wjeXwx-Tk?si=LRorTEg5NUbmhzef उन्होंने उपस्थित सभी ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध पूरा करने में सहयोग प्रदान करें ताकि आम जन को इस योजना का लाभ पहुंच सके और स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य भी हासिल किया जा सके।
उप निदेशक उच्च शिक्षा कर्म चंद, उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा राजीव ठाकुर, जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राणा सहायक अभियंता डीआरडीए एन.डी. शर्मा के अलावा विभिन्न खंडों से आये खंड विकास अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।