Chamba-Additional-Chief-VishalKaundal-Tatkalsamachar
Additional Chief Judicial Magistrate Vishal Kaundal presided over

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण चंबा के तत्वावधान में आज खंड विकास अधिकारी कार्यालय तीसा के पंचायत समिति हॉल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव विधिक सेवाएं प्राधिकरण विशाल कौंडल ने की।
शिविर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी  विशाल कौंडल ने कानूनी जानकारी देते हुए कहा कि लोगों को अपने मौलिक अधिकारों तथा कानूनी पहलुओं की सही जानकारी होना बेहद जरूरी है। https://www.tatkalsamachar.com/hamirpur-officers-employees/ उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग रहने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने घरेलू हिंसा अधिनियम,सूचना का अधिकार अधिनियम-2005, मौलिक अधिकार, पंचायती राज अधिनियम,उपभोक्ता संरक्षण, शिक्षा के अधिकार अधिनियम व महिलाओं से जुड़े विभिन्न अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
शिविर में अधिवक्ता परविंदर द्वारा आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रकार के कानूनों के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी, बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर ने भी विभाग से संबंधित योजनाओं की  विस्तृत जानकारी दी।
शिविर में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा विभिन्न महिला मंडलों की महिलाओं ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here