Aditi-Sharda-tatkalsamachar.com
Una: Aditi Sharda discovered a Shudra planet, DC honored

ऊना की 16 वर्षीय आदिती शारदा ने एक शुद्र ग्रह की खोज करके खगोलीय अनुसंधान के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस पर आज उन्हें उपायुक्त ऊना राघव शर्मा द्वारा 21 हजार रूपये का चैक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राघव शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार और स्पेस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में खगोलशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। इन बच्चों में से 16 ने शुद्र ग्रह की खोज की तथा खगोलशाला एस्ट्राॅयड सर्च कैंपेन में शुद्र ग्रह की पहचान की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि 16 बच्चों में से दो बच्चों का चयन आईएएससी ट्रेनर के लिए किया गया है, जिनमें से एक आदिति है। ये दो बच्चे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे बच्चों को शुद्र ग्रह की खोज करना सिखाएंगे।  आदिति ने इस सम्मान के लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here