मंडी : चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे मंडी जिला के 6 मील के पास भारी भूस्खलन के कारण यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है। पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में एक मशीन भी आई है लेकिन इसमें सवार आपरेटर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। मिली जानकारी के अनुसार आज शाम 6 मील के पास भारी मात्रा में मलबा पहाड़ी से हाईवे पर आ गिरा। मलबा इतना अधिक आया है कि पैदल चलने के लिए भी रास्ता नहीं बचा है। इस कारण हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है। कुल्लू से मंडी आ रहे वाहनों को अब वाया गोहर-चैलचौक भेजा जा रहा है जबकि मंडी से कुल्लू जा रहे वाहनों को वाया कटौला भेजा जा रहा है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हाईवे बंद होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है और रात तक हाईवे को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। यदि हाईवे रात तक बहाल नहीं हुआ तो फिर सुबह फिर से मलबा हटाने का कार्य किया जाएगा।
Home Himachal Pradesh