हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदलने का दावा कर रही है भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस को एक के बाद एक झटके देते नजर आ रही है. बुधवार को अप्रत्याशित ढंग से हिमाचल कांग्रेस के मौजूदा कार्यकारी अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता हर्ष महाजन ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. हर्ष महाजन में के भाजपा में शामिल होने के दौरान केंद्रीय कैबिनेट में वरिष्ठ मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे.

हिमाचल कांग्रेस के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है. इससे पहले हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पवन काजल ने भी दिल्ली में नालागढ़ से विधायक लखविंदर राणा के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था. कुल-मिलाकर कांग्रेस के लिए यह सकारात्मक नहीं है. सत्ता में वापसी का दावा कर रही कांग्रेस की राहों में भाजपा एक के बाद एक कांटे बिछा सत्ता से दूर करने की भरसक कोशिश कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here