शिमला नागरिक सभा की टूटू इकाई ने एचआरटीसी टेम्पो ट्रेवलर के किराए में की गयी भारी बढ़ोतरी का कड़ा विरोध किया है। नागरिक सभा ने इस किराया वृद्धि को जनता की जेबों पर डाका डालने वाला कदम करार दिया है। नागरिक सभा ने इसके खिलाफ एचआरटीसी प्रबंधन को चेताया है कि अगर तुरन्त किराया कटौती न हुई तो जोरदार आंदोलन होगा।

नागरिक सभा सह संयोजक विजेंद्र मेहरा,टूटू इकाई अध्यक्ष राहुल चौहान व सचिव हेमराज चौधरी ने एचआरटीसी प्रबंधन पर लूट व तानाशाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि पूरे शिमला शहर में एचआरटीसी टेम्पो ट्रेवलर के किराए में भारी वृद्धि कर दी गयी है। यह किराया वृद्धि 60 प्रतिशत से भी ज़्यादा है। विजयनगर व शिवनगर में इस सेवा का किराया भी 30 से बढ़ाकर 50 कर दिया गया है तथा टूटू से 40 रुपये किराया वसूला जा रहा है जोकि किसी भी रूप में मान्य नहीं है। इसी तरह शिमला शहर के अलग – अलग क्षेत्रों में इस सेवा में भारी किराया वृद्धि की गई है जिसमें सीटीओ से अनाडेल का किराया बढ़ाकर 40 रुपये करना भी शामिल है। इस किराया वृद्धि से जहां एक ओर यात्रियों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ेगा वहीं दूसरी ओर किराया वृद्धि से इस सेवा का संचालन बुरी तरह प्रभावित होगा क्योंकि भारी किराया वृद्धि से आम जनता इन टेम्पो ट्रेवलर में सवारी नहीं करेगी। कम सवारियों के कारण अंततः यह सरकारी सेवा बन्द करनी पड़ेगी जिस से बुजुर्गों,महिलाओं व बच्चों सहित आम जनता को भारी नुकसान होगा। इस तरह इस सेवा के एक बार फिर निजी क्षेत्र में जाने का दरवाजा खुला जाएगा व जनता का आर्थिक शोषण और तेज हो जाएगा। उन्होंने कहा है कि पिछले वर्ष की तुलना में पेट्रोल डीजल की कीमतें कम हुई हैं तो फिर किस तर्क पर यह किराया वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि यह सेवा एचआरटीसी को मुनाफा दे रही है तो फिर इस भारी किराया वृद्धि के पीछे क्या तर्क है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here