झारखंड के रहने वाले अधिराज बरवा राष्ट्रीय एकता और विश्व शांति का संदेश देने के उद्देश्य से साइकिल के माध्यम से भारत के टूर पर है अधिराज ने कहा कि उन्होंने अपनी ये यात्रा पिछले वर्ष 1 अक्टूबर से शुरू की थी और करीबन 15000 किलोमीटर के सफर के साथ 20 राज्यों का भ्रमण कर चुके है। और 12000 किलोमीटर का सफर तय करना बाकी है उन्होंने बताया कि सफर के दौरान समस्याएं तो काफी पेश आती है लेकिन कई स्वयंसेवी संस्थाएं उनकी सहायता करती हैं। इसके अलावा यदि रास्ते मे कभी टायर पंचर हो जाये या कोई अन्य समस्या पेश आती है तो वे पंचर किट साथ रखते हैं या किसी पंचर की दुकान पर साइकिल की मुरम्मत करवा लेते हैं। उन्होंने कहा कि अब वे देहरादून, ऋषिकेश और उत्तरप्रदेश होते हुए झारखंड वापिस लौटेंगे।
Home Breaking News